The 38th league match of the 14th season of IPL was played between Chennai Super Kings and Kolkata Knight Riders in Abu Dhabi, KKR's fourth wicket fell as Rahul Tripathi. Tripathi was clean bowled by Ravindra Jadeja on a personal score of 45 runs, Rahul Tripathi wanted to reverse swing Jadeja's ball, but completely missed and got bowled, Rahul Tripathi looked very disappointed on this shot, Rahul Tripathi He hit 4 fours and 1 six in his innings.
आइपीएल के 14वें सीजन का 38वां लीग मैच चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच अबू धाबी में खेला गया, केकेआर का चौथा विकेट राहुल त्रिपाठी के रूप में गिरा। त्रिपाठी को रवींद्र जडेजा ने 45 रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड किया, राहुल त्रिपाठी जडेजा की गेंद पर रिवर्स स्विप करना चाहते थे, लेकिन पूरी तरह से चूक गए और बोल्ड हो गए, राहुल त्रिपाठी इस शॉट पर काफी निराश नजर आए, राहुल त्रिपाठी ने अपनी पारी में 4 चौके और 1 छक्का।
#IPL2020 #CSKvsKKR #RavindraJadeja